निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान दो प्रसूताओं की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

Ad
खबर शेयर करें -

निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान दो प्रसूताओं की मौत

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान दो प्रसूताओं की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशित भीड़ पर काबू पाया।

निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान दो प्रसूताओं की मौत

मां गंगा मेटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो प्रसूताओं की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने समय रहते न तो किसी वरिष्ठ विशेषज्ञ को बुलाया और न ही जरूरी चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं ब्रेकिंग। लंबे समय से फरार चल रहे 4 वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

परिजनों ने काटा हंगामा

पीड़ितों के मुताबिक, जब तक डॉक्टर पहुंचे, तब तक दोनों महिलाओं की हालत गंभीर हो चुकी थी। समय पर इलाज न मिलने के कारण दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों ही महिलओं के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ पर काबू पाया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999