पूर्व चैयरमेन के भाजपा में शामिल होने के बाद समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

खबर शेयर करें -

लालकुआं : भारतीय जनता पार्टी का दूबारा दामन थामने के बाद लालकुआं पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व चैयरमेन पवन चौहान का उनके समर्थकों ने फूल मालाए पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पवन चौहान ने दावा किया है कि भाजपा देश में 4 सौ से अधिक सीटों पर विजयी होगी।

बताते चले कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर गए लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चैयरमेन पवन चौहान की आज घर वापसी हो गई है आज उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने पटका पहनकर भाजपा की सदस्यता दिलाई।वही पूर्व चैयरमेन पवन चौहान की भाजपा में दूबारा घर वापसी के बाद से उनके समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। देर शाम देहरादून से लालकुआं पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व चैयरमेन पवन चौहान का उनके समर्थकों ने फूल मालाएँ पहनाकर जोरदार स्वागत किया जिसके बाद पवन चौहान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए नगर मेंडोर टु डोर वोट मांगें।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर(लालकुआं) नगर पंचायत नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल पूरी, अध्यक्ष के लिए इतने लोग है मैदान में।।

इस दौरान पवन चौहान ने कहा कि भाजपा केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मोदी जैसा चेहरा नहीं है। इस बार भाजपा देश में 4 सौ से अधिक सीटों पर विजयी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजना चलाकर देश हित में एतिहासिक कार्य किए हैं आज पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान बन गई। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा की नितियों से प्रभावित होकर अपने दल छोड़कर भाजपा शामिल हो रहे हैं ।

यह भी पढ़ें -  प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत कई लोग घायल- हादसे का वीडियो आया सामने-VIDEO

उन्होंने कहा कि उनसे पूर्व में कुछ गलती हुई थी जिसको स्वीकार कर लिया गया है संगठन में किसी तरह का किसी से कोई मतभेद नहीं है भाजपा परिवार है और सभी परिवार के लोग है सब ठीक हो जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999