विदेश भेजने के नाम पर युवक फर्जीवाड़े में फसा, लगी लाखों की चपत

खबर शेयर करें -

विदेश भेजने के नाम पर किए जा रहे फर्जीवाड़े के जाल में एक युवक के फंसने के बाद उससे 15 लाख ठग लिए युवक को कनाडा भेजने के लिए फर्जी वीजा और टिकट भी बनवाकर दिया जो दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच में पकड़ा गया। मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बराड़ नगर निवासी अजमेर सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे इंग्लैंड और कनाडा में रह रहे हैं। बताया कि तबीयत खराब होने के कारण उनके साथ भतीजा साहब सिंह रहता है।

यह भी पढ़ें -  लक्ष्मीनारायण बैंकट हॉल मैं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण ब्लॉक हल्दुचौड में हुआ संपन्न


तीन साल पहले साहब सिंह की मुलाकात बहेड़ी निवासी पुराने परिचित गुरविंदर सिंह से हुयी। अगस्त 2019 में गुरविंदर उनके घर आया और बताया कि वह वीजा कन्सलटेंट के तौर पर लोगों को विदेश में सेटेल कराता है। अजमेर के अनुसार उन्होंने भतीजे साहब सिंह को कनाडा भेजने की बात की तो गुरविंदर ने 15 लाख रुपये का खर्च बताया।

यह भी पढ़ें -  निदेशक अर्थसंख्या उत्तराखण्ड सुशील कुमार की अध्यक्षता में कुमाऊं मण्डल के अर्थसंख्याधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यो की समीक्षा सर्किट हाउस काठगोदाम मेें की

सितंबर 2019 से अक्तूबर 2019 तक गुरविंदर को नगद पांच लाख के अलावा, उसके, उसकी पत्नी कंवलजीत कौर और रिश्तेदार जसविंदर के खातों में अलग-अलग कर पूरी रकम भेजी गयी। 22 अक्तूबर 2019 को नई दिल्ली से कनाडा की टिकट दी गयी, लेकिन एयरपोर्ट पर जांच में वीजा और टिकट फर्जी पाया गया। अजमेर के अनुसार इसकी शिकायत करने पर आरोपी ने कोविड का बहाना बना दिया। इसके बाद वह टालमटोल करते रहे। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद वह न्यायलय की शरण में गये। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999