फैशन नहीं आस्था का प्रतीक है केदारनाथ, मर्यादित कपड़े पहनने पर ही मिलेगी मंदिर में एंट्री

खबर शेयर करें -

केदारनाथ मंदिर में रील बनाने पर रोक लग गई है। मोबाइल का इस्तेमाल मंदिर परिसर के अंदर नहीं होगा। इसके लिए बोर्ड लगा दिए गए हैं और सीसीटीवी से भी निगरानी होगी। इसके अलाला अमर्यादित पकड़े पहनने पर एंट्री नहीं मिलेगी। सोशल मीडिया पर ज्यादा विख्यात होने के लिए कई लोग आस्था के स्थान पर भी फैशन करते नजर आते हैं और इस वजह से ये फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  ग्राम विकास समिति के माध्यम से सहगल फाउंडेशन करेगी गांव का विकास------


कई विवादित रील्स के सामने आने के बाद उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ मंदिर परिसर में व्यवस्था को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समित ने लागू किया है। वहीं मंदिर परिसर में कई ऐसे बोर्ड भी लगे हैं, जिनमें मर्यादित कपड़े पहनकर ही आने के लिए कहा गया है। साथ ही मंदिर के प्रांगण में शिविर लगाना या तंबू तानने पर रोक लगाते हुए इसे दंडनीय अपराध बताया गया है। सभी बोर्ड में लिखा है कि ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल और वस्त्रों संबंधी ये नियम इस वजह से लागू हुए हैं। समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि आस्था के लिए दुनिया भर के लोग यहां पहुंचते हैं और इसे मनोरंजन का केंद्र नहीं बनने दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत

एक वीडियो में केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक महिला नोट उड़ाती दिखी थी। वहीं, एक अन्य वीडियो में एक अन्य महिला अपने पुरुष मित्र को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करती दिखाई दी थी। तीसरे वीडियो में महिला अपने पति से मंदिर के बाहर मांग में सिंदूर लगवाती दिखी थी। इसके बाद से मोबाइल बैन करने की मांग की जा रही थी और अब फैसला ले लिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999