गोदाम में लगी भीषण आग, फायर सर्विस की तत्परता से टला हादसा

खबर शेयर करें -

Dehradun godown fire : देहरादून, चकराता रोड स्थित माउंट क्राफ्ट के गोदाम में रविवार तड़के भीषण आग लग गई, लेकिन समय पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की तत्परता ने एक बड़े हादसे को टलने से बचा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 04:27 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि माउंट क्राफ्ट के गोदाम में आग लग गई है। तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस बल और फायर यूनिट मौके पर रवाना हुई। गोदाम में बड़ी मात्रा में कपड़े, कपड़ों के थान और लकड़ी के रैक रखे थे, जिससे आग तेजी से फैल रही थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में होमगार्ड जवानों को इस तरह बाटी जाती है ड्यूटी

हालात की गंभीरता को भांपते हुए फायर सर्विस की दो गाड़ियों ने दोनों ओर से मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग को दूसरे माले और आस-पास की तीन दुकानों तक फैलने से रोक लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से टाल दिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999