फीफा विश्व कप 2022 से आखिरकार पांच बार का चैम्पियन ब्राजील भी बाहर हो गया। एजुकेशन सिटी स्टेडियम में क्रोएशिया के खिलाफ खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्राजील को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा। खेल खत्म होने तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई थी।
अतिरिक्त समय में दोनों टीमों ने 1-1 गोल कर दिया। इसके बाद मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआऊट से हुआ। क्रोएशिया ने लगातार 4 प्रयासों में गोल किए जबकि ब्राजील दो बार चूक गए। इसी के साथ कतर विश्व कप में दिग्गज टीमों के बाहर होने का सिलसिला जारी है।
वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा है। मैच के निर्धारित समय तक अर्जेंटीना और नीदरलैंड 2-2 गोल की बराबरी पर रही। एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद इसका निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला। इस पेनाल्टी शूटआउट में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 4-3 से हरा दिया।