पंतनगर। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के वर्ष 2021-22 में होने वाली प्रवेश परीक्षा के प्रवेश फार्म ऑनलाइन भरने शुरू हो गये हैं। इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार ने बताया कि यूजी, पीजी, पीएचडी, एमसीए, एमटेक व प्रायोजक छात्रों के लिए प्रवेश फार्म भरने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए यूजी, पीजी, पीएचडी व एमसीए के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने के लिए 15 मार्च से 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है, जबकि प्रवेश परीक्षा फार्म का प्रिंट आउट भेजने की अंतिम तिथि 15 मई निश्चित की गई है। इसके अलावा एमटेक व प्रायोजक छात्रों के लिए परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने के लिए 1 अप्रैल से 15 मई तक समय दिया गया है। जबकि इनके लिए प्रवेश परीक्षा फार्म का प्रिंट आउट भेजने की अंतिम तिथि 25 मई रखी गई है।
डा. कुमार ने कहा कि सभी प्रवेशार्थी फार्म भरने से पहले सम्बन्धित सूचना ध्यानपूर्वक पढक़र परीक्षा फार्म भरें। डा. विनोद कुमार ने बताया कि सभी मार्स्ट्स प्रवेशार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के दो परीक्षा केंद्रों देहरादून व पंतनगर में तथा पीएचडी के लिए केवल पंतनगर 19 जून को तथा एमसीए के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जून को केवल पंतनगर परीक्षा केद्र पर आयोजित होगी। जबकि स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा 20 जून को प्रदेश के सात परीक्षा केंद्रों पंतनगर, देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, श्रीनगर तथा ऋ षिकेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेंगी।