साईबर अपराध से पीडित व्यक्ति को वापस करायी गयी रु0-20420.50/- की धनराशि

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद नैनीताल द्वारा आम-जनमानस के साथ हो रहे साईबर अपराधों को गम्भीरता से लेते हुये साईबर अपराधो की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण करने हेतु साईबर सैल को निर्देशित किया गया है । *जिसके क्रम मे दिनांक 10/03/2021 को शिकायतकर्ता ममता उप्रेती निवासी टीपी नगर हल्द्वानी द्वारा साईबर सैल के मो0न0 8171200003 पर खुद के साथ हुये ऑनलाइन फ्राड के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी , जिस पर साईबर सैल हल्द्वानी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगी गयी धनराशि मे से 20420.50/- को ब्लाक करवाकर उक्त धनराशि को दिनांक 14.3.21 को शिकायतकर्ता के खाते मे वापस कराया गया ।

पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया। निरी0 मनोज रतूड़ी (प्रभारी साईबर सैल), कानि सुरेश चन्द, कानि0 अरविन्द बिष्ट, कानि0 अशोक रावत सामिल थे।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने जारी किया येलो व ऑरेंज अलर्ट

Advertisement