उत्तराखंड में आग, तीन मकान हुए जलकर राख, बेघर हुए दर्जनों लोग

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में रडू गांव के खेड़ा रुपाहा में रविवार को भीषण आग लगने से तीन परिवारों के मकान जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि जिस समय आग लगी, उस समय परिवार के सभी सदस्य खेतों और बगीचों में काम कर रहे थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन घरों में रहने वाले लोग बेघर हो गए, इसके साथ ही उनके जीवनभर की कमाई जलकर खाक हो गई.

यह भी पढ़ें -  ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ FIR, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर UPSC परीक्षा देने का आरोप, मां-बाप का नाम भी बदल दिया था


बताया जा रहा है कि पास के जंगल में लगी आग तेजी से फैलते हुए इन मकानों तक पहुंच गई. जिस वजह से लकड़ी से बने दो मंजिला भवन आग की चपेट में आ गया और धू-धू कर जलने लगा. आग इतनी भयावह थी कि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला रोड एक्सीडेंट का CCTV आया सामने, हादसा देख कांप जाएगी आपकी भी रुंह

तहसीलदार ने मांगी क्षेत्रीय पटवारी से रिपोर्ट
आग से प्रभावित लोगों का कहना है कि घटना में उनके घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने क्षेत्रीय पटवारी से तुरंत रिपोर्ट मांगी है. प्रभावित परिवारों ने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता की अपील की है. ताकि वे घर से अपने घर बना सकें.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999