पहले खाया जहर, फिर लटकी फंदे पर -अब घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें -


बागेश्वर। कपकोट के सुदूरवर्ती गांव निवासी एक विवाहिता ने घरेलू कलह के चलते मंगलवार की सुबह घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसके बाद खुद ही कमरे में फंदा लगाकर लटक गई। महिला जब तड़पने लगी तब पति ने पड़ोसियों के साथ मिलकर फंदा काटा। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले आए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- नैनीताल पुलिस ने भारी बरसात को देखते हुए जारी की एडवाइजरी


जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट के लीली निवासी 37 वर्षीय मंजू देवी पत्नी कुंदन सिंह ने मंगलवार तड़के घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। जहर पीने मंजू ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर लटक गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पति कुंदन ने पड़ोसियों के साथ मिलकर फंदा काटा, व तत्काल जिला अस्पताल बागेश्वर लाए। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के दो बच्चे है, 16 वर्षीय लड़का व 13 वर्षीय लड़की अपने दादी के साथ तहसील मुख्यालय कपकोट में पढ़ाई करते है। महिला का पति गांव में ही मजदूरी का काम करता है। महिला के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे घरेलू कलह बताया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999