जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुई अपहरण एवं मारपीट की घटनाओं के बाद मुकदमों की आई बाढ़ ,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत 11 लोगों पर मुकदमा

खबर शेयर करें -


कांग्रेस नेताओँ पर मुकदमों के अब भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 15-20 लोगो के खिलाफ मुकदमा

नैनीताल

उत्तराखंड के चुनाव के दौरान पूरे 12 जिलों में कहीं ना कहीं हिंसा की घटना हुई है लेकिन सबसे ज्यादा बवाल नैनीताल में हुआ

जहां पांच जिला पंचायत सदस्यों को सत्ताधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं की अगुवाई में अपहरण किया गया ।जिसकी शिकायत माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष अपहृत पंचायत सदस्यों के परिजनों के द्वारा की गई।

जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसके बाद अब बड़ी खबर बन गई है भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप विश्व के साथ ही 11 नाम जब लोगों के अलावा 15- 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- यहाँ अवैध गैस रिफिलिंग पर बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी दीपा दरमवाल की तहरीर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक संजीव आर्य विधायक सुमित हृदयेश पुष्पा नेगी, लाखन नेगी समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है

नैनीताल जिला पंचायत विवाद का मामला
बीजेपी जिला पंचायत प्रत्याशी दीपा दरमवाल की पुलिस से शिकायत पर
कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की मांग
दीपा ने अपने शिकायती पत्र में जिला पंचायत सदस्यों को कांग्रेस द्वारा किडनैप कराने का लगाया आरोप
दीपा की शिकायत कांग्रेस नेता यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक संजीव आर्य और कई अन्य नेताओं पर FIR
बीएनएस की धारा 62,115(2), 140( 3), 191 (2) में मामला दर्ज किया है।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर 14 अगस्त को हुआ बवाल अब गंभीर मोड़ ले चुका है।

यह भी पढ़ें -  मलिन बस्ती के अध्यादेश की मंजूरी पर भड़की मूल निवास समिति, दी आंदोलन की चेतावनी

बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर पंचायत सदस्यों को किडनैप करने के आरोप लगाए थे। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 11 नामजद और 15–20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चार तहरीरें, कई नामजद आरोपी-
कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी, सदस्य जीशान्त कुमार और अन्य दो सदस्यों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। आरोपियों में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल के पति आनंद दर्मवाल, शंकर कोरंगा, प्रमोद बोरा, प्रखर साह, बीबी भाकुनी, विशाल नेगी, पंकज नेगी, शुभम दर्मवाल और कोमल दर्मवाल शामिल हैं। इनके अलावा 15 से 20 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999