बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, एक दिन में 21106 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

खबर शेयर करें -

केदारनाथ धाम में इन दिनों बाबा केदार के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। बीते रविवार को 21106 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। जो इस सीजन में बीते चार महीने में एक दिन में सबसे अधिक है।

.
केदारनाथ धाम में एक दिन में 21106 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बता दें केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद से अभी तक दर्शनार्थियों का आंकड़ा 18 लाख 58 हजार से अधिक पहुंच चुका है। रविवार को 21106 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सुबह चार बजे से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। दोपहर तक मंदिर परिसर से लेकर मंदिर मार्ग से होते हुए संगम से हाट बाजार तक लंबी लाइन लगी रही।

यह भी पढ़ें -  थाने में घुस कर प्रभारी एसओ पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ताना तमंचा, दो गिरफ्तार

15 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट
बता दें भगवान केदारनाथ के कपाट आगामी 15 नवंबर को भैयादूज के पावन पर्व पर बंद किए जाएंगे। इसके बाद बाबा केदार की छह माह की शीतकालीन पूजा-अर्चना पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी।

श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब

.
जानकारी के अनुसार बीकेटीसी के कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि जून के बाद यह पहला मौका है जब केदारनाथ में एक दिन में 21 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जिस तरह से धाम में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं इससे उम्मीद है कि श्रद्धालुओं का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999