जागरूकता सप्ताह अभियान की शुरुआत, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्र गढ़वाली सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य सचिव के साथ-साथ सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहे।


भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश
सीएम धामी ने सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक में सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विजिलेंस के साथ-साथ सभी अधिकारियों का दायित्व है की वह अपने विभाग में किसी तरह का भ्रष्टाचार न होने दे।

यह भी पढ़ें -  शादी का झांसा देकर 2 साल तक किया शारीरिक शोषण ,शादी से इनकार, मुकदमा दर्ज

भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई का जाना चाहिए अलग संदेश : CM

.
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और इस देवभूमि से पूरे देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई का एक अलग संदेश जाना चाहिए। बैठक में मौजूद एडीजी विजिलेंस वी मेरुगेशन ने कहा कि इस बैठक में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जागरूकता सप्ताह अभियान की शुरुआत की गई है।

Advertisement