ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ना लगाएं आरटीओ दफ्तर के चक्कर….. घर बैठे बनाएं लाइसेंस

खबर शेयर करें -

हमें हमेशा वाहन चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है। यदि हम कोई भी वाहन खरीदते हैं तो उसके लिए पहले लर्निंग लाइसेंस बनाना पड़ता है जिसके 6 माह बाद इसे परमानेंट किया जाता है। बता दे कि अभी तक लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे मगर अब बिना किसी मुश्किल के यह लाइसेंस बनाना काफी आसान हो गया है और अब घर पर बैठकर ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से बना सकते हैं। बता दें कि घर बैठकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं हालांकि इसे परमानेंट करने के लिए आरटीओ दफ्तर जाना पड़ेगा। लेकिन लर्निंग लाइसेंस घर बैठे बन सकता है। इस मामले में आरटीओ विमल पांडे द्वारा बताया गया है कि परिवहन विभाग द्वारा 18 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे कि आम लोगों को काफी राहत मिली है। इन ऑनलाइन सेवाओं में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से लेकर लाइसेंस रिन्युवल कराने तक सारे काम घर बैठे हो सकते हैं इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर अपना आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र या फिर हाईस्कूल की मार्कशीट को वेरीफाई कराना होगा जिसके बाद घर बैठे 18 सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें -  ट्रेन की चपेट में आने से मादा हाथी घायल! उपचार जारी

बता दें कि लाइसेंस बनाने के लिए सबसे पहले parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा तथा उसके बाद ड्राइवर्स/ लर्नर्स लाइसेंस को सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद नया वीडियो खुलेगा और उसमें अप्लाई फॉर लर्निंग लाइसेंस को सेलेक्ट करना होगा। उसे सेलेक्ट करने के बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट मिलेगी उसे तैयार कर ले और कंटिन्यू पर क्लिक करें। फिर अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करते हुए एप्लीकेंट डस नॉट होल्ड एनी ड्राइवर लर्नर लाइसेंस इश्यूड इन इंडिया पर क्लिक करें और सबमिट बटन दबा दें जिसके बाद मांगी गई जानकारियों को भरें और सबमिट पर फिर से क्लिक कर दें। ऐसा करने के बाद आपको एप्लीकेशन रेफरेंस स्लिप मिलेगा इसे संभाल कर रखें क्योंकि इसमें एप्लीकेशन नंबर लिखा होगा। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें और आगे बढ़े तथा अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। इसके बाद आप ऑनलाइन फीस भरकर ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए डेट और स्लॉट का चयन करें। इस तरह आप घर बैठे अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999