श्रीनगरवासियों के लिए बड़ी सौगात : पंच पीपल से स्वीत तक बनेगा 7.5 किमी कॉरिडोर

Ad
खबर शेयर करें -

7.5 km elevated road will be built from Panch Pipal to Sweet in Srinagar

श्रीनगरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही पंच पीपल से स्वीत तक एलिवेटेड रोड़ का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस महत्वकांक्षी परियोजना के निर्माण को अंतिम स्वीकृति दे दी गई है.

श्रीनगर में एलिवेटेड रोड़ निर्माण को मिली केंद्र से हरी झंडी

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल रंग लाई है. नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में डॉ. रावत ने श्रीनगर में एलिवेटेड रोड़ निर्माण को लेकर मजबूत पैरवी की थी. डॉ रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में एलिवेटेड रोड़ के निर्माण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. जिसके फलस्वरूप केन्द्रीय मंत्री ने एलिवेटेड रोड़ परियोजना पर अंतिम निर्णय लेते हुए इसके निर्माण को हरी झंड़ी दी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड - गांव की बुजुर्ग महिला की हत्या कर खेत में दफनाया

केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए DPR बनाने के निर्देश

मंत्री ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को एलिवेटेड रोड़ के निर्माण को बेहतर विकल्प अपनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जल्द ही इसकी डीपीआर बनाकर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. बता दें अलकनंदा नदी के किनारे पंच पीपल से स्वीत तक 7.5 किलोमीटर ऐलिवेटेडि रोड़ का निर्माण किया जायेगा. एलिवेटेड रोड़ की कनेक्टिविटी रेलवे स्टेशन और श्रीनगर बाजार से की जाएगी. इसके अलावा रोड़ से एनआईटी श्रीनगर, एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, गढ़वाल विश्वविद्यालय, राजकीय आईटीआई सहित कई प्रमुख संस्थान भी कनेक्ट होंगे.

यह भी पढ़ें -  स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित होगा उत्तराखंड का खुरपिया फार्म

चारधाम यात्रियों को मिलेगी जाम से राहत

एलिवेटेड रोड़ बनने से जहां श्रीनगर शहर में यातायात दबाव कम होगा. वहीं चार धाम यात्रियों को भी जाम से राहत मिलेगी. रावत ने बताया कि ऐलिवेटेड कॉरिडोर पर्यटन एवं सामरिक आवश्यकताओं की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा. एलिवेटेड परियोजना को अंतिम स्वीकृत मिलने पर डॉ. रावत ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी का आभार जताया. साथ ही उन्होंने उन्हें सिद्धपीठ मां धारी देवी के दर्शन करने और चार धाम यात्रा पर आने का न्योता दिया. जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने अपनी सहमति दी.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999