IPL 2023 में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आपस में भिड़ने वाली है। दोनों ही टीमों की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। इन दोनों टीमों में भिड़त होने से स्टेडियम में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। आज यानी की 17 अप्रैल को CSK और RCB का मुकाबला बैंगलोर के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। इस पिच पर अगर गेंदबाज सटीक गेंदबाजी नहीं करते तो काफी पिटते है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से इस मैदान में छक्कों की बरसात होती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम को फायदा होता है। ज्यादातर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदाबबाजी करता है। इस पिच में टीम पहले गेंदबाजी करके आसानी से रन चेज़ कर सकती है। हालांकि टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। जिससे विरोधी टीम पर बड़े स्कोर को चेज़ करने का दवाब बन जाए।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने में है फायदा
वैसे तो इस मैदान में कोई भी बड़ा लक्ष्य सुरक्षित नहीं माना जाता। आईपीएल 2023 में लखनऊ ने आसानी से 213 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। आकड़ों की बात करें तो पहले गेंदबाजी करने में टीम को फायदा हुआ है। इस मैदान में कुल 101 मैच खेले गए है। जिसमें से 54 बार जीत चेज करने वाली टीम को मिली है। वहीं 45 बार इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। पहली पारी में इस मैदान में एवरेज स्कोर 165 का रहा हैं।
धोनी को रास आती है RCB
इस मैदान पर काफी रन बनते है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है की एक हाई स्कोरिंग मैच दोनों ही टीम के बीच देखने को मिलेगा। साथ ही धोनी को RCB के खिलाफ रन बनाने पसंद है। उनके RCB के खिलाफ रन भी शानदार है। इस मैदान में धोनी ने मैच विनिंग परियां भी खेली है। विराट भी शानदार फॉर्म में है। RCB और DC के बीच आखरी मुकाबले में RCB ने दिल्ली को 23 रनों से हरा दिया था। इस बार भी वो जीत के जुनून से ही मैदान में उतरेगी। इसके अलावा CSK को RR से तीन रनों से मात मिली थी। बैंगलोर से मैच जीतकर CSK दो पॉइंट्स अर्जित करना चाहेगा।
दोनो ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
RCB संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, वेन पार्नेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, व्यशाक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज
CSK संभावित प्लेइंग 11
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली,अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, महेश ठीकशाना, मिचेल सैंटनर, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे