हल्द्वानी में पहली बार महिला रामलीला शुरू, महिला कलाकारों में देखने को मिल रहा है उत्साह

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच में हीरा नगर में पहली बार महिला रामलीला मंचन की शुरुआत हुई है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने महिला पुनर्नवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ किया मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित इस रामलीला में सभी पात्र महिलाएं हैं और पहली बार चैत्र की महिला रामलीला का आयोजन किया जा रहा है

लिहाजा रामलीला को लेकर लोगों में बड़ा ही उत्साह देखा जा रहा है रामलीला के सभी कलाकार स्थानीय महिलाएं हैं जिन्होंने लंबे समय से रिहर्सल कर तैयारी की है रामलीला के पहले दिन राम लक्ष्मण जन्म और नारद मोह का सुंदर अभिनय महिलाओं द्वारा किया गया। 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक महिला रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जहां रामलीला में 10 साल से लेकर 70 साल की महिलाएं अभिनय कर रही है।

यह भी पढ़ें -  01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मलित किये जायेंगे। जिलाधिकारी

रामलीला में पहली बार अभिनय निभाने वाली महिलाओं में खासा जोश देखा जा रहा है महिलाओं का कहना है कि पहली बार हल्द्वानी में महिला रामलीला का आयोजन हो रहा है जहां भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण का बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि अभी तक दशहरे के समय में रामलीला का आयोजन होता है

यह भी पढ़ें -  ईमैनुअल पब्लिक स्कूल में हुआ मदर्स डे का आयोजन


लेकिन पहली बार महिलाओं द्वारा हल्द्वानी में रामलीला का आयोजन किया गया है जो चैत्र माह की रामलीला है कहा जाता है कि भगवान श्रीराम का जन्म चैत्र मास में हुआ था ऐसे में चैत्र की रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि लोग श्रीराम के आदर्शों पर बताए मार्ग पर चलें। रामलीला देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंच रहे हैं जहां महिलाओं में इस रमिला के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी प्रसिद्ध लोक गायिका सोनिया आनन्द रावत ने थामा कांग्रेस का हाथ


खास बात यह है कि इस रामलीला में सभी पात्र महिलाएं हैं और आराम मिला का संचालन भी महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है। महिला रामलीला का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया जहां अजय भट्ट ने सभी महिलाओं को बधाइयां देते हुए कहा कि पहली बार इस तरह से महिलाओं ने हल्द्वानी में रामलीला का आयोजन किया है जो महिला सशक्तिकरण के लिए मिसाल बनेगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999