पितरों के तर्पण के लिए महाराष्ट्र से बद्रीनाथ धाम आया श्रद्धालु अलकनंदा नदी में बहा, तलाश जारी

खबर शेयर करें -

पितरों के तर्पण के लिए महाराष्ट्र से बदरीनाथ धाम पहुंचा श्रद्धालु अलकनंदा नदी में बह गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम ने श्रद्धालु की तलाश की। लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

पितरों का तर्पण देने आया श्रद्धालु नदी में बहा
घटना गुरुवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दिलीप चतुर्भुज राघनी (62) पुत्र स्व. चतुर्भुज राघनी निवासी विहाइंड विश्वास स्टेट दलाल चाल सुबह पितरों के तर्पण देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अलकनंदा नदी के घाट पर नहाने के दौरान तेज बाहव में बह गए। उनके परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार आ रहे हैं कांवड़ियों को अब बॉर्डर पर मिलेगा गंगाजल

श्रद्धालु की तलाश जारी
सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल रेस्क्यू के लिए पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने श्रद्धालु की तालाश की लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया की नदी में बहे श्रद्धालु की तलाश अभी जारी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999