

रामनगर-तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर रेंज के जुड़का मे रविवार को वन प्रभाग की पूरी फोर्स एवं पुलिस की उपस्थिति मे पूरे क्षेत्र को (लगभग 40 hact) वापस कब्जे मे लिया गया।
videolink-https://youtube.com/shorts/Z9B6Hy28M18?si=McEKE9T8KvRaWI_8
यह वही क्षेत्र है जहाँ पर वन कर्मियों पर हमला हुआ था। इस पूरी कार्यवाही मे प्रभाग के समस्त रेंज के 150 से अधिक फील्ड कर्मचारी, सभी रेंज अधिकारी, एवं सभी sdo शामिल रहे।टीम का नेतृत्व मनीष जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। इस ऑपरेशन मे 5 जे सी बी मशीन, 8 बैक कराह, गड्ढे खोदने हेतु ड्रिल मशीन, तथा 40 श्रमिकों का प्रयोग किया गया।