फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद वृक्षारोपण आयोजन वृक्षारोपण का शुभारंभ वन संरक्षक दीपचंद आर्य ने किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : फोरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, शाखा हल्द्वानी के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु अरण्य भवन वन परिसर, रामपुर रोड हल्द्वानी में वृहद वृक्षारोपण आयोजन किया गया जिसमें समस्त मिनिस्टीरियल कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं वृक्षारोपण की शुभारंभ वन संरक्षक, श्री दीपचंद आर्य जी के द्वारा प्रारंभ किया गया इसके पश्चात उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात शीशम बाग वन परिसर जेल रोड हल्द्वानी एवं तिकोनिया वन परिसर हल्द्वानी में विभिन्न प्रजाति के फलदार छायादार एवं औषधि पौधों का रोपण किया गया वृक्षारोपण उपरांत समस्त उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उक्त रोपित पौधों की देखभाल हेतु भी संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने चिलियानौला में हैड़ाखान भोले बाबा के आश्रम में स्थित शिव मंदिर में किये दर्शन

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्री दीप चंद्र आर्य, वन संरक्षक पश्चिम हल्द्वानी, विशिष्ट अतिथि श्री दीपचंद पांडे प्रांतीय अध्यक्ष, बलवंत सिंह नेगी, प्रांतीय वरिष्ठ सलाहकार, श्री संजय सनवाल, शाखा अध्यक्ष हल्द्वानी श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट,शाखा मंत्री हल्द्वानी श्री कमल पंत, शाखा उपाध्यक्ष हल्द्वानी श्री उमेश चंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हल्द्वानी श्री संतोष जोशी कोषाध्यक्ष, हल्द्वानी श्री विपिन मसीह,संयुक्त मंत्री शाखा हल्द्वानी श्री रोहित पाठक, संगठन मंत्री हल्द्वानी श्रीमती गीता डालाकोटी डालाकोटी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रेखा पाठक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश पंत श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट श्री रमेश सिंह नेगी, श्री अनिल कपिल श्री मयंक धपोला, श्री रोहित गुप्ता, श्री दीवान सिंह अधिकारी श्री त्रिलोक सिंह बिष्ट श्री नारायण दत्त तिवारी श्रीमती कविता खोलिए श्रीमती कमला भाकुनी श्रीमती भगवती बिष्ट श्रीमती नमिता आर्य, श्री सुनील आर्य, श्री पवन बिष्ट श्री विनोद कांडपाल श्रीमती दीपा साहित आदि अनेकों मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें -  जानिए निर्माणाधीन पुल के कारण 14 से 17 तक रूट डायवर्जन प्लान

वृहद वृक्षारोपण उपरांत शाखा अध्यक्ष श्री संजय सनवाल द्वारा उपस्थित समस्त वन अधिकारियों मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए यह अपील की गई कि उनके द्वारा रोपित पौधों की सुरक्षा हेतु उनके द्वारा विशेष ध्यान रखा जाएगा अंत में उपस्थित समस्त पत्रकार बंधुओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999