वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद कोई नहीं रहेगा राशन से वंचित

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :-वन नेशन वन राशन कार्ड एवं राज्य उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन तथा ई-पॉश मशीन वितरण का कार्यक्रम आज जिला कार्यालय सभागार में जिला पूर्ति विभाग के सौजन्य से क्षेत्रीय विधायक मा0 चन्दन राम दास व जिलाधिकारी विनीत कुमार की उपस्थित में किया गया।

जिसमें 13 सस्ता गल्ला विक्रेताओं को ई-पॉश मशीन, वन नेशन वन राशन के तहत पांच एस0एफ0वाई0 कार्ड धारक, पांच एन0एफ0एस0ए0 कार्ड धारकों तथा पांच अन्त्योदय कार्ड धारकों को राशन कार्ड वितरित कियें गयें। इसके साथ ही उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत 10 पात्र लाभार्थियों को गैस चूल्हें वितरित कियें गयें। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि उक्त ई-पॉश मशीनों के वितरण से जहां एक ओर राशन वितरण में पारदर्शिता आयेगी वही दूसरी ओर कार्ड धारको को इस योजना के अंतर्गत कहीं भी राशन लेने में सुविधा हो पायेगी, इसके साथ ही ई-पॉश मशीन का पूर्ण रूप से क्रियान्वित होने के उपरान्त यह सारी प्रक्रिया पेपर लैस हो जायेगी तथा गल्ला विक्रेताओं का सारा डाटा ई-पॉश मशीन में फीड रहेगा। उन्होने कहा कि पाहडी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या रहती है, इस ई-पॉश मशीन में एक माह तक डाटा सुरक्षित रहता है जिससे विक्रेता को राशन वितरण में नेटवर्क की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी तथा एक माह के पूर्ण होने के उपरान्त ई-पॉश मशीन को नेटवर्क क्षेत्र में लाने पर उसमें पुन: डाटा अपडेट होता रहेगा। उन्होने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता एवं मजबूती आयेगी, जिसके तहत कोई भी श्रमिक एवं प्रवासी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत समस्त लाभ बिना राशन कार्ड को निरस्त करायें अपने सुविधा के अनुसार एक बार राशन कार्ड जारी होने के बाद पूरे देश में समान रूप उक्त योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद जनपद के समस्त उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार अपने निवास स्थान से अन्य स्थान पर निवास करने के बाद भी खाद्यान्न एवं अन्य सुविधाओं से वंचित नहीं रह पायेगे एवं अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान से उन्हें जारी राशन कार्ड हेतु सुविधा प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण होने के उपरान्त लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था जिसके लिए पात्र लाभार्थियों को राज्य उज्जवला योजना के अंतर्गत उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा जनपद में आज तीन महत्वपूर्ण योजनाओ का शुभारंभ किया गया है, जो कि जनहित में बहुत ही लाभकारी है। उन्होने कहा कि इस ई-पॉश मशीन से जहां गल्ला विक्रताओं को राशन वितरण की समस्या बनी रहती थी वह अब नहीं रहेगी व पारदर्शिता आयेगी। उन्होने कहा कि जनपद का प्रत्येक गल्ला विक्रेता संबंधित खाद्यान्न भण्डार से अपना राशन आंवटन के अनुसार वजन कराकर ही प्राप्त करें, तथा कार्ड धारको को भी उनके कार्ड के मानको के अनुसार राशन वितरित किया जाय, ताकि इसमें किसी प्रकार की घटतोली व अन्य खाद्यान्न से प्राप्त समस्या प्राप्त न हो। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य में आठ करोड का लक्ष्य पूर्ण होने पर तथा पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राज्य उज्जवला योजना शुरू की गयी है। जिससे छूटे हुए लाभार्थियों को इस योजना से जोडा जा रहा हैं। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा द्वारा उक्त योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, पूर्ति निरीक्षक गोविन्द बल्लभ पांडे, परविन्द नेगी, राजेश कुमार, गिरिजा शंकर गंगवार, दिवाकर पांडे, टेक्निकल सहायक कमल रावत सहित संबंधित योजना के लाभार्थी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  12 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे लोहाघाट, तैयारियों में जुटी भाजपा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999