सड़क हादसे का शिकार हुआ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें -

बाजपुर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बाजपुर में सड़क हादसे की खबर आ रही है। यह घटना देर रात की है। उन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से उन्हें प्राथमक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। हादसे में हरीश रावत को तो ज्यादा चोटें नहीं आई लेकिन उनकी फार्च्यूनर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कांग्रेसजनों को पूर्व सीएम के एक्सीडेंट की सूचना मिली तो वे काशीपुर की ओर दौड़ पड़े। हादसा कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ फूटा गुस्सा,इस तरह किया प्रदर्शन, पड़े खबर


मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी फार्च्यूनर कार से बाजपुर से गुजर रहे थे कि अचानक उनकी तेज रफ्तार कार सीमेंट से बने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार के अगले हिस्से को काफी क्षति पहुंची है। हरीश रावत उस समय कार में ही थे। उनके कार चालक को भी हल्की चोटें आई है।

यह भी पढ़ें -  Chardham Yatra 2023: एक ही दिन में केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग फुल, यहां मिलेगा हर अपडेट


मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमकि उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पूर्व सीएम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है

डॉ ने फिलहाल किसी भी खुली चोट अथवा बड़ी चोट नहीं लगने की बताई है पूर्व सीएम की कार के धमाके से टकरा जाने के बावजूद फॉर्च्यूनर के एयर बैग नहीं खुले! फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री अपने सारे टेस्ट करवाने के बाद देर रात्रि अपने होटल के लिए निकल गए थे इस दुर्घटना में पूर्व सीएम के साथ साथ वाहन चालक तथा उनके गनर के बाल बाल बचे!

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999