पूर्व राज्यमंत्री सरिता नेगी बीजेपी में हुई शामिल

खबर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी पौड़ी नगर पालिका चुनाव में सक्रिय हो गई है। जिला प्रभारी विजय कपरवाण की उपस्थिति में कांग्रेस सरकार की पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री और विगत पालिका चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रही सरिता नेगी अपने दल बल के साथ भाजपा में शामिल हो गई। इस मौके पर सरिता नेगी के अलावा पार्टी प्रत्याशी सुषमा रावत, जिला प्रभारी विजय कपरवाण, दायित्व धारी विजय गढ़िया, पूर्व पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, प्रभारी जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहाँ 350 एकड़ में स्थापित होगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी

कांग्रेस पर लगाए धोखा देने के आरोप

सरिता नेगी ने कहा कि जिस पार्टी को उन्होंने जीवन पर्यंत अपने खून पसीने से सींचा उसको छोड़ना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि उनके साथ कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी मैदान में उतारा गया उससे मोटी रकम ली गई। उन्होंने इस बार भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत को हर हालत में जीत दिलवाने का दावा भी किया है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -बस में कहासुनी के बाद पति पत्नी को हल्द्वानी बस अड्डे छोड़कर गया, हुआ फिर यह

सरिता नेगी के आरोपों को कांग्रेस ने किया खारिज

कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी जिला कहना है कि जो आरोप सरिता नेगी लगा रही हैं उन आरोपों के उनके पास कोई सबूत हैं तो मुझे दिखाएं। उनका कहना है कि सरिता नेगी को पूर्व में कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया। इसके साथ ही वो पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी भी रह चुकी हैं। क्या वो ये जानती हैं कि जो पद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दिए हैं वो पद क्या बीजेपी दे सकती है ?

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999