पूर्व विधायक नवीन चद्रं दुम्का ने गौला खनन समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात

खबर शेयर करें -

हल्दुचौड़ पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कीऔर समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने लगभग आधा दर्जन ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपते हुए कहा कि गोला एवं नंदौर नदी से लगभग 10,000 से भी अधिक वाहन जुड़े हुए हैं ।वर्तमान में समतलीकरण के नाम पर चल रहे खनन के कारोबार से रॉयल्टी पर किया जा रहा खनन पूरी तरह चौपट होने की स्थिति में है। क्योंकि नदियों की रायल्टी बहुत महंगी है और समतलीकरण के नाम से जो पट्टे दिए गए हैं ।अत्याधिक कम पैसे में रॉयल्टी ली जा रही है उन्होंने समतलीकरण के शुल्क के सापेक्ष नदियों की रॉयल्टी शुल्क को कम किए जाने की मांग की ।श्री दुम्का ने कहा अपने कार्यकाल के दौरान एक करोड़ की लागत से 55 हैंडपंपों की स्वीकृत प्रदान करवाई थी ।जिसमें से 25 हैंडपंपों को स्थापित किया गया परंतु 30 हैंड पंप लगाने शेष रह गए हैं ।जिन्हें अभिलंब लगाने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा प्रकोष्ठ से धनराशि निर्गत की जाए। साथ ही पिछले वर्ष दैवी आपदा दौरान बिंदुखत्ता क्षेत्र में जिन लोगों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए ।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश गजरौला भी मौजूद थे

यह भी पढ़ें -  ग्राम प्रधान के नेतृत्व में महिलाओं ने किया जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999