पदमपुर देवलिया में चार कोरोना पोजेटिव

खबर शेयर करें -

मोटाहल्दू(नैनीताल)। मोटाहल्दू के ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में चार लोगों के कारोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्थानीय लोगों में हडक़ंप मचा है। पदमपुर देवलिया के प्रधान रमेश जोशी ने स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली, प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग मोटाहल्दू की टीम गांव पहुंची, और उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर दिया। उसके बाद वह उन्हें देखने तक नहीं आये। उन्होंने आरोप लगाया कि जो दो लोग  कोरोना पॉजिटिव आये हैं वह एक निजी विद्यालय में कार्यरत हैं, उन्हें तो आइसोलेट किया गया लेकिन विद्यालय आज भी खुला है। ऐसे में कितने लोग संक्रमित होंगे इसका कोई अंदाजा नहीं।

यह भी पढ़ें -  सांप को डंडे से पीट-पीटकर मारने वाले के गले पड़ गई ये मुसीबत

उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं, उनके घरों के आसपास कोई तारबाड़ भी नहीं की गयी है। प्रशासन ने उनके घरों के आसपास सेनीटाइजेशन भी नहीं किया है। उन्होंने संक्रमित लोगों के आसपास सेनिटाइजेशन किये जाने की मांग की है, जिससे संक्रमण रोका जा सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999