टिहरी झील में समाई आल्टो कार, ग्राम प्रधान समेत चार लोग लापता

खबर शेयर करें -

देहरादून। चिन्यालीसौड़-स्यांसू पुल मोटर मार्ग से एक आल्टो कार के टिहरी झील में समा जाने की खबर है। घटना देर रात की है। बताया जा रहरा है कि कार में उस वक्त स्यांसू गांव के प्रधान के अलावा तीन लोग सवार थे।

रात को ही पुलिस व एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी गई और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया। कार की नंबर प्लेट और बोनट का टुकड़ा सड़क के किनारे पड़ा मिला है। जबकि टिहरी झील से लगता पैराफिट टूटा हुआ पाया गया है।

यह भी पढ़ें -  विकसित भारत संकल्प यात्रा का इन्होंने किया संकल्प यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ के बल्डोगी के अंतर्गत स्यांसू पुल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में प्रधान के अलावा तीन व्यक्तियों के सवार होने का पता चला है।ये लोग कल शाम स्यांसू पुल से बल्डोगी की ओर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि कार में टिहरी जनपद के स्यांसू गांव के प्रधान शीशपाल,दरवालगांव निवासी सोनवीर उर्फ सोनू तथा टिहरी के ल्वारका निवासी शेर सिंह तथा टिहरी के सुनार गांव निवासी सोनू सवार थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999