व्यापारी से 40 हजार रुपए वसूलने पर चार पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

खबर शेयर करें -

वसूली के मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर ने चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस वालों ने एक व्यापारी को जुआ खेलने का आरोप लगाकर उठा लिया था। इसके बाद 40 हजार रुपए वसूलने के बाद छोड़ा था। व्यापारी की शिकायत पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच बैठाई थी। जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर चारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें -  समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का निधन

एसीपी सीसामऊ निशंक शर्मा ने बताया कि कर्नलगंज के लियाकत चूड़ी व्यापारी हैं। लियाकत के मुताबिक 26 जुलाई को दोस्त बबलूएसीबूएसलमान समेत छह लोगों के साथ घर पर ताश खेल रहे थे।


इस दौरान कर्नलगंज थाने के हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, सिपाही बलवेंद्र पाल, श्याम सिंह और धीरेंद्र ने छापा मारकर सभी को उठा लिया। कानपुर हिंसा के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 40 हजार रुपए वसूला और इसके बाद छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  विजिलेंस ने चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, किसान ने की थी शिकायत


मामले की जांच में पुलिस कर्मियों पर लगाए गए वसूली के आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999