शादीशुदा युवक ने खुद को अविवाहित बताकर युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता जब आठ माह की गर्भवती हुई तो उसे पता चला कि आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपी अब शादी से इनकार कर रहा हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है।
घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है यहां रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गई। अब युवक शादी करने से इन्कार कर रहा है। विरोध करने पर हत्या कर देने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि युवक ने खुद को कुंवारा बताया था, लेकिन अब पता चला कि वह दो बच्चों का बाप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, युवती ने बताया कि डेढ़ साल पहले हरकी पैड़ी पर उसकी मुलाकात रोहित गोस्वामी निवासी कांगड़ा मंदिर से हुई थी। यहां दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोप है कि कुछ दिन बाद रोहित ने उसे मिलने के लिए बुलाया और शादी करने का वादा किया। आरोप है कि इसके बाद वह उसे ललतारो पुल स्थित होटल में ले गया और उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद युवक लगातार उससे मिलता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा।
युवती के मुताबिक आरोपी शादी के लिए कहने पर टाल-मटोल करता रहा। इसी बीच उसे पता चला कि रोहित गोस्वामी पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि युवक उसके अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा। अब वह आठ माह की गर्भवती हो गई। एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।