विकास के चार साल “बातें कम काम ज्यादा” त्रिवेंद्र

खबर शेयर करें -

चम्पावत:- मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गुरुवार देर सायं वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 18 मार्च 2021 को राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विकास के चार साल: बातें कम काम ज्यादा कार्यक्रम के आयोजन से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिलाधिकारीयों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा विगत 04 वर्षों में जो सरकार की उपलब्धियां हैं या सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाये संचालित है उनका प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यो को प्राथमिकता दी जाए जिनके माध्यम से सरलता एवं सहजता से जनता यह जान सके कि सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु क्या-क्या कार्य किए हैं और क्या-क्या किए जा रहे हैं, का प्रसारण एलईडी के माध्यम से प्रसारित करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा वार यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। माननीय मुख्यमंत्री ने आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु बिंदुवार कार्य आवंटन तथा आवंटित कार्य हेतु अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया राज्य की सभी विधानसभाओं में 18 मार्च को कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी और 12:30 बजे से माननीय मुख्यमंत्री का संबोधन दूरदर्शन, रेडियो, फेसबुक, ट्विटर लाइव आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी विधायको को 18 मार्च को सभी कार्यक्रम 12:30 से पहले ही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विधायकगण अपने अपने विधानसभा की उपलब्धियो की सूची बना कर सूचना विभाग की उपलब्ध कराए ताकि सूचना विभाग द्वारा विधानसभा की विकास पुस्तिका उपलब्ध कराई जा सके। जिससे विधायक गण विकास पुस्तिका का वितरण अपने विधनसभा क्षेत्र में कर सके। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक कार्यक्रम स्थल में परम्परागत वाद्य यंत्रों की रैली निकाली जाने तथा कार्यक्रम में लगभग 100 वाद्ययंत्रों को बजाने वाले कलाकारों को शामिल किये जाने के निर्देश दिये। इस पर होने वाले व्यय हेतु धनराशि सूचना विभाग द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम में जन-सामान्य की जानकारी के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री भी सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों व सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतो का कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व हो। इसके साथ ही जिन लोगों/स्वयं सहायता समूह ने कोई विशिष्ट कार्य किया हो, उन्हें भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का पूर्व में व्यापक प्रचार- प्रसार भी सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, उपजिलाधिकारी चम्पावत अनिल गर्ब्याल, उपजिलाधिकारी लोहाघाट आर0सी0 गौतम, एपीडी विम्मी जोशी, खण्ड विकास अधिकारी चम्पावत, लोहाघाट, बाराकोट, सहायक खण्ड विकास अधिकारी पाटी समेत टनकपुर से विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी व उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया जुड़े रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  होली पर जमकर हुई शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999