हल्द्वानी:साड़ी-सूट के नाम पर कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसके बावजूद भी लोग ऑनलाइन और सस्ते के चक्कर में अपना जमा पूंजी गवा रहे हैं.मुखानी के रतनपुर स्थित एक कारोबारी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें -  पुलिस और क्षेत्रवासी बने फरिश्ता , तीन लोगों की ऐसे बचाई जान

पीड़िता ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से एक कंपनी के जरिये सूरत की एक कंपनी को साड़ी और सूट का ऑर्डर दिया. ऑर्डर के समय जिस व्यक्ति से संपर्क हुआ था उसने कंपनी का कर्मचारी बताया था.इसके एवज में सूरत की कंपनी के खाते में 1.27 लाख रुपये डलवा लिया.लेकिन कंपनी ने साड़ी और सूट की डिलीवरी नहीं की. कंपनी के दिए गए नंबर पर जो संपर्क किया गया तो नंबर बंद आ रहा है. पीड़ित ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. पूरे मामले में पीड़ित ने मुखानी थाना में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें -  लगातार वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा स्वयं हर घटनाओं पर अपनी पैनी नजर रखी जा रही है

थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर कंपनी के खिलाफ गुमराह कर पैसे हड़पने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999