डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर ठगी,गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

डिजिटल सेवा केन्द्र खुलवाने और टावर लगवाने के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के एक अन्य सदस्य को चमोली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ठगी करने वाले गिरोह को फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था


डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर ठगी
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दो जनवरी 2023 को भरत सिंह पंवार निवासी सैकोट ने कोतवाली चमोली पर तहरीर दी थी. भरत ने बताया था कि डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर उनके साथ लगभग 36 लाख 78 हजार रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें -  DM के निर्देश, AUTO के बाद अब फड़ ठेले के लिए बनेगी SOP

एक आरोपी पूर्व में हो चुका है अरेस्ट
जांच में सामने आया कि रिफाकत अली निवासी उत्तर प्रदेश को पुलिस टीम द्वारा कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसकी निशानदेही पर केस से जुड़े एक अन्य वांछित आरोपी प्रवेश कुमार त्यागी निवासी आगरा उत्तर प्रदेश, हाल निवासी एक नीलकंठ विहार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा यूपी में आरोपी के छुपे होने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी.

यह भी पढ़ें -  Video हल्द्वानी- जजी कोर्ट के बाहर मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, मची अफरा-तफरी,देखे video

फर्जी सिम करवाता था उपलब्ध
आरोपी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार गिरफ़्तारी से बच रहा था. जिसे पुलिस टीम ने दो दिन पहले थाना ट्रांस यमुना आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि आरोपी प्रवेश कुमार त्यागी VI का सिम डिस्ट्रीब्यूटर था. आरोपी द्वारा वोडाफोन के फर्जी सिम एक्टिवेट करवा कर ठगी करने वाले गिरोह को उपलब्ध करवाता था.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999