हल्दूचौड़ में साइबर ठगों ने ग्रामीण से की 50 हजार रुपए ठगी, मामला साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज

खबर शेयर करें -



लालकुआं: एक साइबर ठग ने परिचित बनकर एसएमएस में एडिटिंग कर पाल स्टोन कर्मी से 50 हजार रुपए की धनराशी ठग ली। ठगी का एहसास होने पर ग्रामीण द्वारा साइबर क्राइम नंबर में शिकायत दर्ज कराई है।

हल्दूचौड़ के पाल स्टोन में कार्यरत कोमल शर्मा के मोबाइल पर गत मंगलवार को एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को उनका रिस्तेदार दीपक बताया। जिसकी आवाज भी हूबहू दीपक की तरह ही थी। हाल चाल लेने के बाद कथित दीपक ने कहा कि उसने किसी से पैसे लेने है, पर उसके गुगल पे नंगर से मेरे एकाउंट में नही जा रहे है। मै पैसे आपके नंबर में ट्रांसफर करवा देता हूं आप मेरे को भेज देना। जिसके कुछ देर बाद कोमल के माबइल पर 10 हजार रुपए पहुंचने का एसएमएस आया। जिसपर उसने 10 हजार रुपए दीपक के बताएं नगर पर भेज दिए। इसी प्रकार उसने दो तीन और एसएमएस भेजे, जिसपर कोमल ने उसे 50 हजार रुपए भेज दिया। जिसके ठग ने 50 हजार रुपए का एसएमएस भेजा और पैसे भेजने को कहा। जिसपर कोमल को शक हो गया, और उससे कहा कि घर पर आकर नगद ले जाओं। इसी दौरान कोमल ने अपना एकाउंट चैक किया तो उसके पास कोई पैसा नही आया था। जिसे देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। और उसे एहसास हुआं कि एसएमएस में एडिटिंग कर उसके साथ ठगी हो गई है। जिसके बाद कोमल ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  महामहिम महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी का प्रथम बार कुमॉऊ के प्रवेश द्वार सर्किट हाउस काठगोदाम में आगमन हुआ

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999