महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा

खबर शेयर करें -

रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार भी महिलाओं को सरकार ने रोडवेज बसों में निशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी रक्षाबंधन को देखते हुए बहनों को बड़ा तोहफा दिया है, राज्य में उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस संबंध में सचिव अरविंद सिंह आया कि ने आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  मोटाहल्दू के जयपुरबीसा की नहर में संदिग्ध अवस्था में मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव

आदेश के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित रोडवेज बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस सुविधा को देने पर होने वाले खर्च को सरकार वहन करेगी। इस घोषणा के तहत छूट का लाभ केवल राज्य के भीतर यात्रा करने पर ही मिल सकेगा।


हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण यानि सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को प्रात: 10 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 12 अगस्त 2022 को प्रात: 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. लेकिन प्रश्न उठता है कि रक्षा बंधन का पर्व किस दिन मनाया जाएगा, तो आइए जानते है इसका सही दिन-

यह भी पढ़ें -  यहाँ एक साथ घर से भागी दो नाबालिग लड़कियों रास्ते में हो गयी छेड़ छाड़


सावन पूर्णिमा 11 अगस्त 2022 को प्रारंभ हो रही है. मान्यता के अनुसार रक्षाबंधन के लिए सबसे अच्छा समय दोपहर के बाद का माना गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार अपराह्न का समय राखी बांधने के लिए सबसे उपयुक्त बताया गया है. इसके साथ ही दोपहर में यदि ‘भद्रा’ है तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. 11 अगस्त 2022 को प्रदोष काल में भद्रा पूंछ के समय शाम 5 बजकर 18 मिनट से लेकर 6 बजकर 18 मिनट तक के बीच रक्षा सूत्र बंधवा सकते हैं. यदि ये संभव नहीं है और जो लोग सूर्यास्त के बाद राखी नहीं बांधते हैं वे अगले दिन यानि 12 अगस्त को राखी बांध सकते हैं.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999