यहां मित्र पुलिस ले आई आमा की अल्मारी, यहां फ्री में मिलेंगे कपड़े

खबर शेयर करें -


अल्मोड़ा। कुमाऊँ के पहाड़ी क्षेत्र अल्मोड़ा में कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है। दयनीय हाल के गरीबों व जरूरमंदों को ठंड से बचाने के लिए एसएसपी अल्मोड़ा आमा की अल्मारी ले आये हैं। टैक्सी तिराहे के पास खोली गयी आमा की अल्मारी में गरीबों को मुफ्त में स्वेटर, जींस, कंबल समेत गर्म कपड़े मिल सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  लाल कुआं सेंचुरी पेपर मिल कर्मी की कार ट्रक से टकराई परिवार के 6 लोगों की मौत

एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप राय ने आज टैक्सी स्टेंड तिराहे पर आमा की अल्मारी का शुभारंभ किया। आमा की अल्मारी में दान दाताओं ने जीन, स्वेटर सहित तमाम कपड़े दान किये हैं। यहां से कोई भी गरीब या जरूरतमंद इन कपड़ों को उठा कर इस्तेमाल कर सकता है। आमा की अल्मारी में आर्थिक रूप से मजबूत लोग कपड़े दान कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति दान देना चाहे तो टैक्सी तिराहा स्थित आमा की अल्मारी में जा कर सीधे कपड़े दान दे सकता है। जबकि जरूरतमंद यहां से अपने मनपसंद कपड़े उठा सकता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999