जन्मदिन मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी | शक्तिफार्म से जन्मदिन मनाकर चोरगलिया लौट रहे युवकों की कार संख्या UK04 S-1544 शक्तिफार्म से सिडकुल को जाने वाली रोड पर जेल कैंप पुल के पास डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में दो युवकों की की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे ऊधमसिंह नगर जिले के शक्तिफार्म इलाके से जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवकों की कार शक्तिफार्म से सिडकुल को जाने वाली रोड पर जेल कैंप पुल के पास डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार में पांच युवक सवार थे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में नन्दा महोत्सव-2023 का रंगारंग आगाज- विधायक सरिता आर्या व कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ- 121वें वर्ष में प्रवेश कर चुके नन्दा महोत्सव भव्यता के सोपान पर

इस हादसे में कार सवार 21 वर्षीय सतीश आर्य पुत्र कृष्ण राम आर्य और 24 वर्षीय राकेश उर्फ सोनू सिंह पुत्र हरदयाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय राहुल आर्य पुत्र लीला आर्य, 20 वर्षीय भरत रावत पुत्र माधव सिंह रावत, 20 वर्षीय लकी आर्य पुत्र खड़क राम को सितारगंज सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद भरत और राहुल को रेफर कर दिया गया। लकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -  स्कूटी पर आखिरी बार पुलकित के साथ देखी गई थी अंकिता, वन कर्मी और SI ने किए कई खुलासे

राहुल, भरत, सतीश और लकी ग्राम पंचायत तल्ला पचौनिया नयागांव कटान, चोरगलिया में रहते हैं। राकेश उर्फ सोनू उत्तर प्रदेश में कटहरा टाल बरेली जिले का निवासी है। वर्तमान में वह भी तल्ला पचौनिया चोरगलिया में रह रहा था।

सतीश दिल्ली में जाब करता था। वह करीब एक माह पहले ही घर लौटा था। कुछ दिन बाद दिल्ली जाने वाला था। माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। राकेश दीदी व जीजा के साथ चोरगलिया में रहकर फोटोग्राफी की दुकान चलाता था। जीजा बटाईदारी जबकि पिता बरेली में किसानी करते हैं। सभी दोस्त राहुल का जन्मदिन मनाने के लिए शक्तिफार्म गए थे।

यह भी पढ़ें -  वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सरोज आनंद जोशी बने एनयूजे-आई के प्रांतीय वित्तीय सलाहकार

चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999