दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र तेजस की सफलता से सीएम धामी गदगद, किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में यूकेजी में पढ़ने वाले छात्र तेजस तिवारी को विश्व का यंगेस्ट फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री धामी ने तेजस की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि तेजस ने विश्व में उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक समित टिक्कू ने तेजस को बधाई देते हुए कहा कि तेजस ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय को तो गौरवान्वित किया है। साथ ही हल्द्वानी शहर सहित राज्य का नाम भी रोशन किया है। बता दें तेजस तिवारी समाचार पत्रों और स्थानीय मीडिया में प्रकाशित हो रहे हैं। नन्हे प्रतिभावान खिलाड़ी तेजस शतरंज प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का जलवा बिखेर चुके हैं। उनका लक्ष्य एक दिन ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियन बनना है। तेजस दुनिया के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां गुलदार ने बकरी चराने गई महिला पर किया हमला, मौत

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (International Chess Federation aka FIDE) ने उन्हें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी घोषित किया है। FIDE की सूची में तेजस को 1149वीं रेटिंग मिली है जो की एक अविश्वसनीय जीत है। दीक्षांत स्कूल की प्रधानाचार्य प्रभलीन सलूजा वर्मा, श्वेता पांडे, अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज साह, निदेशक समित टिक्कू, एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू ने पिता शरद तिवारी और मां इंदु तिवारी को बधाई दी है।

Advertisement