यहाँ ट्रक पर आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस टीम ने किया बचाव कार्य

खबर शेयर करें -

आज रविवार की प्रातःकाल करीब 04:45 बजे फायर स्टेशन रतूडा क्षेत्रान्तर्गत स्थान राजकीय इंटर कॉलेज रतूडा धनपुर के समीप एक ट्रक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, एक फायर टेंडर व एक मिनी हाई प्रेशर के सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

आग को हॉज पाइप फैलाकर तत्काल बुझाना आरंभ किया गया। आग की गंभीरता को देखते हुए एफएस यूनिट गुलाबराय को भी अग्निशमन कार्य हेतु बुलाया गया। उपस्थित समस्त फायर सर्विस कार्मिकों के अथक प्रयास से आग को काबू में किया गया तथा वाहन में रखे सामान व वाहन को लगभग 60% तक बचाया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  युवक का सरेआम फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल