पहाड़ से लेकर मैदान तक ईगास की धूम, सांसद अनिल बलूनी ने भी खेला भैलौ

खबर शेयर करें -

प्रदेश में कल ईगास से त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। पहाड़ से लेकर मैैदान तक इगास की धूम रही। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने पैतृक गांव में ईगास मनाया।

.
पहाड़ से लेकर मैदान तक ईगास की धूम
प्रदेश में कल ईगास का त्यौहार पहाड़ से लेकर मैदान तक धूमधाम से मनाया। लोगों ने जमकर भैलो खेला। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के पैतृक गांव नकोट में धूमधाम से ईगास मनाया। सांसद अनिल बलूनी के प्रतिनिधि उनके गांव पहुंचे और उन्होंने ईगास मनाया। उन्होंने कहा कि सांसद अनिल बलूनी ने जल्द गांव आने का संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें -  चीफ़ जस्टिस ने किया ध्वजारोहण, युवाओं को दिया बिना शॉर्टकट देश सेवा का पैगाम

गणेश गोदियाल ने ग्रामीणों के साथ खेला भैलो
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी ईगास धूमधाम से मनाया। उन्होंने राठ क्षेत्र के दैड़ा गांव में गौ पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने गांवों में ग्रामीणों ने भैलो खेलकर ईगास मनाया। जहां गांवों में ईगास की रौनक देखने को मिली तो वहीं शहरों में भी लोगों काफी उत्साह दिखा।

यह भी पढ़ें -  अजीत पवार के NDA में शामिल होने के बाद सुप्रिया सुले का बयान आया सामने

दूनवासियों ने भैलो खेलकर धूमधाम से मनाया ईगास

देहरादून में भी ईगास की धूम रही। राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्थल में भैलौ खेला। इसके साथ ही दून के अलग-अलग स्थानों में भी ईगास का पर्व मनाया गया। राठ जन विकास समिति की ओर से दून विश्वविद्यालय के खेल परिसर में ईगास के पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।

Advertisement