जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के समापन दिवस के अवसर पर एफटीआई में दौर आयोजित

खबर शेयर करें -

जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के समापन दिवस के अवसर पर एफटीआई में आयोजित अण्डर-21 बालक वर्ग में 100 मी दौड में समरजीत (रामनगर ब्लाक) प्रथम, बालम सिंह (ओखलकाण्डा) द्वितीय व सागर सिंह (कोटाबाग) तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 400 मी. दौड में राहुल सिंह (हल्द्वानी) प्रथम, कमल सिंह (धारी) द्वितीय व नीरज (ओखलकाण्डा) तृतीय , 800 मी. दौड में सुयोग (हल्द्वानी) प्रथम, मनीष (रामनगर) द्वितीय व नीरज (ओखलकाण्डा) तृतीय तथा 1500 मी. दौड में देवाशीष (रामनगर) प्रथम, अमित सिंह (हल्द्वानी) द्वितीय व प्रदीप कुमार (रामगढ) तृतीय, 3000 मी. दौड में विपिन चन्द्र जोशी (हल्द्वानी) प्रथम, प्रदीप कुमार (रामगढ) द्वितीय, सूर्य प्राताप (धारी) तृतीय स्थान पर रहे।

गोला फेक में प्रकाश चन्द्र (ओखलकाण्डा) प्रथम, आशीष सिंह (हल्द्वानी) द्वितीय व राहुल मेहरा (रामनगर) तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार लम्बी कूद में बालम बोरा (ओखकाण्डा) प्रथम, अमन पाल (भीमताल) द्वितीय व विशाल सिंह (रामनगर) तृतीय , ऊॅची कूद में मौ. इरशाद (रामनगर) प्रथम, रितेश बोरा (ओखकाण्डा) द्वितीय व करन (कोटाबाग) तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 100 मी. दौड में संध्या नेगी (हल्द्वानी) प्रथम, आंचल (रामनगर) द्वितीय व कविता (धारी) तृतीय, 400 मी. दौड में बालिका वर्ग खुशबू (हल्द्वानी) प्रथम, तुलसी (धारी) द्वितीय व लक्ष्मी तृतीय, 800 मी. दौड में बालिका वर्ग निकिता (भीमताल) प्रथम, पूजा चौहान (ओखलाकाण्डा) द्वितीय व तुलसी बिष्ट (धारी) तृतीय , 1500मी. दौड में तुलसी बिष्ट (धारी) प्रथम, निकिता शर्मा (भीमताल) द्वितीय व मीना तृतीय, 3000 मी. दौड में पूजा चौहान (ओखलकाण्डा) प्रथम, तुलसी (धारी) द्वितीय, पूजा बिष्ट (कोटाबाग) तृतीय स्थान पर रही। गोला फेक में पायल रावत (रामनगर) प्रथम, प्रियांका बिष्ट (हल्द्वानी) द्वितीय व मौनिका नयाल (भीमताल) तृतीय तथा लम्बी कूद में चित्रा नयाल (भीमताल) प्रथम, रितु नेगी (कोटाबाग) द्वितीय व कल्पना बिष्ट (धारी) तृतीय, ऊॅची कूद में आंचल रामगनर (हल्द्वानी) प्रथम, माया बिष्ट (धारी) द्वितीय व रितु नेगी (कोटाबाग) तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार बालक वर्ग चक्का फेक में प्रकाश चन्द्र (ओखलकाण्डा) प्रथम, अमित कोरंगा (हल्द्वानी) द्वितीय व राहुल मनराल (भीमताल) तृतीय तथा भाला फेक में अमित कोरंगा (हल्द्वानी) प्रथम, राहुल सिंह (भीमताल) द्वितीय व लोकेश बिष्ट (रामनगर) तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग चक्का फेक पायल रावत (रामनगर) प्रथम, प्रियांक बिष्ट (हल्द्वानी) द्वितीय व सुनिता (भीमताल) तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेक में कविता (धारी) प्रथम, पूजा आर्या (हल्द्वानी) द्वितीय व प्रतिभा नेगी (कोटाबाग) तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार खेल महाकुम्भ के शगुन एकेडमी में बेडमिन्टन अण्डर- 17 बालक वर्ग में बेडमिन्टन युगल वर्ग में कार्कित चन्दोला (हल्द्वानी) प्रथम, समन्यु लटवाल (रामनगर) व वीरेन्द्र कुमार (बेतालघाट) तृतीय, नितिशा नेगी (हल्द्वानी) प्रथम, पाखी अग्रवाल (रामनगर) द्वितीय व हर्षिता लटवाल(भीमताल) तृतीय, वश प्राताप कार्की- निलांश भट्ट (हल्द्वानी) प्रथम, आदित्य रावत- उत्कष कुमार सिंह (रामनगर) हर्षित – शिविंश धर्मशत्तु (भीमताल) तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका युगल में अल्पना नेगी- आर्पिता नेगी (रामनगर) प्रथम, भावना-मनीषा खण्डूरी (बेतालघाट) द्वितीय व कमला आर्या- भावना सामन्त (भीमताल) तृतीय स्थान पर रही।
जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ती जोशी व बीओ पीआरडी डीएन काण्डपाल, कीर्ति वर्मा, वन्दना क्वीरा, राजदीप पंत, निर्णायक ममता जोशी, पूरन, जानकी क्वीरा, प्रशिक्षक शिवेन्द्र नेगी, राजेन्द्र परवाल, प्रकाश बोरा, अनिल मेवाडी , गीता रजवार,आदि मौजूद थे।
————————————————

Advertisement
यह भी पढ़ें -  युवक की पत्थरों से कूंचकूच कर निर्मम हत्या कर दी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999