नलकूप का फ्यूज उड़ने से काश्तकार सिंचाई के लिए परेशान! हल्दूचौड़ दीना ग्राम पंचायत, के परमा गांव का मामला

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़:- ग्राम पंचायत हल्दूचौड़ दीना के परमा, गांव में 36 नंबर सिंचाई नलकूप का फ्यूज उड़ने से समस्त काश्तकार सिंचाई के लिए परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक माह से बिजली की अघोषित कटौती के चलते अधिकांश किसान सिंचाई से वंचित रहे हैं, क्योंकि यहां पर किसानों का टर्न के हिसाब से सिंचाई का नंबर आता है, यदि उस दौरान बिजली नहीं रहती तो उसकी बारी समाप्त! और इसी तरह कई समय से वहां के किसान उपयुक्त बिजली ना रहने के कारण सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि आज पूरे दिन लाइट तो है, लेकिन नलकूप का फ्यूज उड़ गया जिसे जोड़ने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को बताने के बावजूद भी देर शाम तक भी फ्यूज नहीं जुड़ सका है। जिससे लोगों की फसल पूरी तरह सूख चुकी है,यहां पर वही कहानी चरितार्थ हो रही है “का वर्षा जब कृषि सुखाने”

यह भी पढ़ें -  कोरोना महामारी के विनाश के लिए गोधाम हल्दूचौड़ में हुआ महायज्ञ

वहाँ के ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में वहां के ग्राम प्रधान पूरन जोशी को भी बताया गया है, लेकिन अभी तक उसका कोई समाधान नहीं हो सका है।
इधर नलकूप विभाग के जे.ई. अजय से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह नलकूप यूजर ग्रुप के अंतर्गत आता है, जिसकी सारी जिम्मेदारी वहां के ग्राम प्रधान की होती है, यदि उक्त नलकूप में कोई बड़ी खराबी आती है तभी विभाग उसका काम करता है, फिलहाल वहाँ के किसानों की समस्या को देखते हुए मिस्त्री को भेजा जा रहा है।जैसे ही पहुँचेगा वह ठीक हो जाएगा। अब देखना यह होगा कि वह मिस्त्री कब तक पहुँचेगा,और कब नलकूप ठीक होगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999