जी-20 की रामनगर में होने वाली बैठक से पहले रुद्रपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में व्यापारिक खुलकर सामने आ गए हैं। पिछले 4 दिनों से रोडवेज के सामने का बाजार पूरी तरह से बंद है और लगातार व्यापारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज व्यापारियों ने थाली और ताली बजाकर पूरे बाजार में जुलूस निकाला और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जी-20 की बैठक के नाम पर उनको उजाड़ने का काम कर रहा है। रोडवेज के सामने वर्षों से बसे इन व्यापारियों ने आरोप लगाया कि वह अपनी दुकानों को उजड़ने नहीं देंगे।
उन्होंने विश्वास जताया कि विधायक शिव अरोरा इस मामले में कोई न कोई हल निकलवाएंगे और व्यापारियों को उजड़ने से बचाया जाएगा। आज व्यापारियों के जुलूस में बड़ी संख्या में दुकानदार शामिल हुए और जिला प्रशासन के फैसले को हिटलर शाही बताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापारियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। महामंत्री हरीश अरोड़ा ने भी प्रशासन के फैसले का खुलकर विरोध किया। वरिष्ठ व्यापारी नेता आशू गुंबर ने कहा कि प्रशासन के फैसले से व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे, ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि अपने फैसले को तत्काल वापस ले।