भीमताल/नैनीताल :- खेल महाकुम्भ -2021 के अन्तर्गत अण्डर -19 बालक-बालिकाओं की प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 100 मी0, 400, 800 व 1500 मी0 दौड का आयोजन 25 व 26 मार्च को आयोजित होगी। इन एथलेटिक्स प्रतियोगिताआंे से पूर्व जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओ का आयोजन की तैयारी हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में विकास भवन में युवा कल्याण, शिक्षा, खेल, पंचायती राज व स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित हुई।
अण्डर 19 एथलेटिक्स बालक, बालिका प्रतियोगिता में जिनका जन्म 01 जनवरी 2004 के पश्चात हो तथा 31 मार्च 2021 को 19 वर्ष से कम हो प्रतिभाग कर सकते है। जनपद स्तरीय ट्रायल में प्रतिभागी को आय प्रमाण पत्र के अन्तर्गत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हाई स्कूल का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। 22 मार्च को 11 बजे से ट्रायल का आयोजन विकास खण्ड भीमताल, मे मिनी स्टेडियम, नियर विकास भवन भीमताल, कोटाबाग का रा0इ0का कालाढूगी, बेतालघाट में मिनी स्टेडियम बेतालघाट, धारी में आगर इण्टर कालेज पोखराड, रामगढ़ में रा0इ0का रामगढ़, ओखलकाण्डा में रा0इ0का0 ओखलकाण्ड, हल्द्वानी में पाल टैक्नोलाॅजी एवं मैनेजमेन्ट कालेज व विकास खण्ड रामनगर में पीएमपी इण्टर कालेज रामनगर में ट्रायल का आयोजन होगा।
जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ती जोशी ने जनपद स्तरीय अण्डर 19 एथलेक्टिस बालक-बालिका ट्रायल में अधिक से अधिक प्रतिभागीयों से प्रतिभाग करने की अपील की है। 11 बजे के पश्चात किसी भी प्रतिभागीयो का पंजीकरण नही किया जायेगा। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 व 24 मार्च को मिनी स्टेडियम भीमताल में प्रातः 09 बजे से किया जायेगा। जनपद स्तरीय विजेताओ को प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले खेल महाकुम्भ ऐथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भेजा जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने एथलेटिक्स व प्रतियोगिता हेतु समितियों का गठन किया।