कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को लेकर गणेश जोशी की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

Ad
खबर शेयर करें -

कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को लेकर गणेश जोशी की समीक्षा बैठक

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में आगामी 26 जुलाई को मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियां समय से और भव्यता के साथ पूरी कर ली जाएं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष एवं टिहरी के सांसद प्रत्याशी बाबी पवार ने हल्दुचौड़ क्षेत्र में किया जन मिलन कार्यक्रम

प्रदेश के हर जिले में सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जाएगा शौर्य दिवस

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस न केवल भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति हमारे सम्मान और कृतज्ञता का भी पर्व है. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शौर्य दिवस को प्रदेश के हर जिले में सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जाए. साथ ही स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रभावी ढंग से तैयार की जाए.

यह भी पढ़ें -  रामनगर विधायक ने संयुक्त अस्पताल रामनगर को विधायक निधि से दी 50 लाख की धनराशि

कारगिल युद्ध में वीर जवानों और उनके परिजनों को किया जाएगा सम्मानित

मंत्री ने कहा कि देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित होने वाले मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए उत्तराखंड के वीर जवानों के परिजनों, वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मानित किया जाएगा. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्मान, गरिमा और अनुशासन का आयोजन के हर पहलू में समुचित समावेश होना चाहिए. सभी तैयारियां एक कार्ययोजना के तहत व्यवस्थित ढंग से पूरी की जानी चाहिए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999