राजधानी देहरादून के आईएसबीटी पर किशोरी के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें उत्तराखंड रोडवेज बस के कंडक्टर को किशोरी दिल्ली के कशमीरी गेट स्टेशन पर मिली थी. जो परिचालक से पंजाब जाने वाली बस के बारे में जानकारी ले रही थी.
देहरादून गैंगरेप मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही जिस बस में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था उस बस को भी पुलिस ने एफएसएल जांच (FSL Test) के लिए लैब भेज दिया है. आरोपियों ने दिल्ली से देहरादून आई रोडवेज बस में लड़की के साथ गैंगरेप किया था. आईएसबीटी में किशोरी बदहवास अवस्था में मिली थी.
आरोपियों का विवरण
आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र कुमार (32) निवासी हरिद्वार (चालक), देवेंद्र (52) निवासी हरिद्वार (परिचालक), रवि कुमार (34) निवासी फर्रुखाबाद (चालक अन्य बस), राजपाल (57) निवासी हरिद्वार (चालक अन्य बस), राजेश कुमार सोनकर (38) निवासी माजरा, (कैशियर रोडवेज) के रूप में हुई है.
देहरादून ISBT में आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों देवेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि पीड़िता उसे दिल्ली कशमीरी गेट स्टेशन पर मिली थी, जो उससे पंजाब जाने वाली बस के बारे में जानकारी ले रही थी. आरोपी ने किशोरी को अपने साथ देहरादून चलने और वहां से पौंटा होते हुए पजांब भेजने की बात बताते हुए उसे देहरादून लेकर आया. जहां रात में ढाई बजे बस से सभी सवारियों के उतरने के बाद बस ड्राइवर धर्मेन्द्र के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म करने के बाद आस-पास खड़ी अन्य बसों के चालकों राजपाल राणा और रवि कुमार को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. घटना के बाद बस कन्डक्टर देवेन्द्र ने कैश काउंटर में पैसा जमा कराने के दौरान उक्त किशोरी के विषय में कैशियर राजेश सोनकर को बताया जिसके बाद राजेश ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.