उत्तराखंड में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, दिनदहाड़े पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में खनन माफियाओं के हौंसवे बुलंद हो रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल में खनन माफियाओं ने कवरेज करने गए एक पत्रकर पर ही हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्रकार ने इसकी तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।


पौड़ी जिले के कोटद्वार खनन माफियाओं के हौंसले इस कदर बढ़ गए हैं कि दिन दहाड़े प्रशासन की नाक के नीचे नदियों से अवैध खनन करते हैं। अगर कोई पत्रकार इनकी चोरी को उजागर करने घटनास्थल पर पहुंचता है तो ये माफिया जानलेवा हमला कर देते हैं। ऐसा ही मामला पौड़ी गढ़वाल से सामने आया है।

यह भी पढ़ें -  लोडर के टायर अधिक दबने पर पुलिस को हुआ शक, जब हुई पूछताछ तो खुला राज

दिनदहाड़े पत्रकार पर किया जानलेवा हमला
पौड़ी के कोटद्वार के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस घायल पत्रकार को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई। पत्रकार के सिर पर तीन टांके लगे हैं। पुलिस ने भी हमले में घायल पत्रकार की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  कनखल व रानीपुर में सक्रिय चेन स्नैचर गिरफ्तार, सुनसान इलाके में बुजुर्ग महिलाओं को बनाता था अपना शिकार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि मामले में मिली शिकायत पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले में जब खनन अधिकारी रवि नेगी से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने ऐसे व्यक्तिगत लड़ाई का नाम देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999