
भुजान —
आज दिनांक16/08/2025 को स्कॉलर्स होम स्कूल में स्कॉलर्स होम शिक्षा समिति द्वारा श्री कृष्ण राधा बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । राधा कृष्ण प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्य हेम चन्द्र लोहनी द्वारा दीप प्रजत्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंम्भ किया गया । प्रतियोगिता को तीन ग्रुपो में विभाजित किया गया था ‘ । नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, ग्रुप में जानवी पिनारी ने प्रथम, गौरांशी अमेरा ने द्वितीय, भावेश पिनारी तथा मानवी भोज ने तृतीय स्थात प्राप्त किया । ग्रुप बी में देवांश लोहनी ने प्रथम, दिव्यांश परिहार ने द्वितीय व प्रेरिका जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । ग्रुप सी में गौरांशी लोहनी ने प्रथम, कृष विश्वास व महक करायत ने द्वितीय, तथा संध्या करायत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । आज के कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल मे कविता जोशी, भावना नगदली, तथा आनन्द खाती ने अपना सहयोग दिया ‘ । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमलता लोहनी, कविता, दीक्षा, तनुजा, सिमरन, कृपाल बिष्ट वैशाली, लता, हेमा, कमलेश भोज, रेखा बिष्ट आदि ने अपना सहयोग दिया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्य हेम चन्द्र लोहनी ने विजयी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल प्रबन्धन ने सभी अभिभावको को धन्यवाद दिया ।