विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचारू संपादन हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल व सैक्टर मजिस्टे्रट को तृतीय दिवस स्थानीय डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण दिया

खबर शेयर करें -
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचारू संपादन हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल व सैक्टर मजिस्टे्रट को तृतीय दिवस स्थानीय डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी आचार संहिता प्रभावी होते ही हम सभी निर्वाचन आयोग के अधीन हो जाते है, हमारा प्रथम दायित्व निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना है, साथ ही मतदान की गापनीयता भी बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में को भी त्रुटि की माफी नहीं होती इसलिये सभी मतदान कार्मिक भली-भॉति प्रशिक्षण लें व आयोग के निर्देशों का अनुपालन करें। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में 50 प्रतिशत बूथों की वैबकास्टिंग होनी है जिन पर सीधे निर्वाचन आयोग की नजर होगी, इसलिये सभी मतदान कर्मी दिये जा रहे प्रशिक्षण को ध्यान से सुने व र्इवीएम का हड्सऑन अच्छी तरह कर लें ताकि गलती की गुंजाइस न रहे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारी कर्मठता, निष्पक्षता, पारदश्र्ाीता व शालिन्ता से कार्य कर मतदान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी तटस्ठ होकर कार्य करेंगे, किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे व बूथ पर ही रात्रि विश्राम करना सुनिश्चित करेंगे। 
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस पर बूथ के भीतर मोबाइल पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी मतदान दिवस प्रात: मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे व समय से मतदान प्रारम्भ करेंगे। सभी मतदान अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभॉति अध्यन कर लें ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पीठासीन डायरी व अन्य प्रपत्रों का शालीनता से भरें ताकि कोर्इ त्रुटि न हो। अभी कोर्इ शंका हो तो उसका निराकरण प्रशिक्षण में ही कर लें। उन्होंने कहा कि र्इवीएम व वीवीपैट सावधानीपूर्वक सुरक्षित लेकर जायें मतदान सामग्री का बूथ हेतु प्रस्थान से पूर्व चैकलिस्ट से मिलान अवश्यक कर लें। 
मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने संबोधित करते हुये कहा कि सभी मतदान अधिकारी निष्पक्ष होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करें व निर्वाध, शान्तिपूर्ण मतदान सफल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी काÆमक अपने-अपने आचरण को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं राजनीतिक पाटÊ व व्यक्ति विशेष से तटस्थ बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत  क्षम्य नहÈ होगी।
 नोडल अधिकारी प्रशिक्षण संजय Çसह, मास्टर ट्रेनर दीप जोशी व मास्टर ट्रेनर ईवीएम ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान काÆमक को विभिन्न  प्रपत्र भरने, ईवीएम को अॉन व अॉफ करने व सील करने के साथ ही बी.यू., सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स अॉन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान काÆमकों की शंका का निदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने डिग्री कालेज में बनाये जा रहे स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण किया साथ ही मतदान हेतु बनाये जा रहे निर्वाचन सामग्री किट का भी जायजा लिया। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, टे्रनर डॉ0 राजीव जोशी, डॉ0 केवलानंद काण्डपाल सहित जोनल, सैक्टर मजिस्टे्रट, पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम उपिस्थत रहें।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मोहल्ले में गुलदार की धमक ने बढ़ाई लोगों की धड़कन, बिल्ली को बनाया अपना शिकार, घटना सीसीटीवी में कैद

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999