कावड़ यात्रा पर निकलने से पहले अपने नजदीकी थाने में रजिस्ट्रेशन करवाएं

खबर शेयर करें -

हरिद्वार आने वाले कावड़ यात्रियों को अपने इलाके के थाने में रजिस्ट्रेशन करना होगा ।उत्तराखंड सरकार ने कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए अपील की है की यात्रा से पहले अपने नजदीकी थाने में रजिस्ट्रेशन करवाएं ।हरियाणा और यूपी के अधिकारियों को सुझाव दिया गया जरूरत पड़ने पर सूची हरिद्वार पुलिस प्रशासन को मिल सके। कावड़ियों की सूची को व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से साझा करने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त एक सूची कावड़ यात्रियों को हरिद्वार बॉर्डर पर भी देने को कहा गया। कांवड़ मेले को लेकर गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक सीसीआर में हुई ।इसमें हरियाणा के यमुनानगर यूपी के मुजफ्फरनगर सहारनपुर बिजनौर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि वह अपने जिले से आने वाले कावड़ियों की सूची तैयार करें इस सूची को उत्तराखंड राज्य के अधिकारियों के साथ साझा करें।

यह भी पढ़ें -  एक हफ्ते फिर बढ़ा कॉविड कर्फ्यू,sop जारी

सीमावर्ती अधिकारियों ने कावड़ यात्रा के दौरान हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। सुशील कुमार ने कहा की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती है इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।उन्होंने कहा की आस्था के साथ अन्य पहलुओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए उन्होंने कहा की दुकानों में कोई भी ऐसी चीज की बिक्री नहीं करने दी जाएगी जिसका हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कहा जो भी कावड़िए यात्रा पर निकले वे अपने साथ कोई न कोई पहचान पत्र अवश्य लेकर चले उन्होंने कहा यात्रा के दौरान दुकानें लगाने वालों को भी ओरिजिनल आईडी जरूर रखनी होगी। बैठक में सीमावर्ती जिलों से लेकर हरिद्वार तक का ट्रैफिक प्लान के विषय में भी चर्चा की गई बैठक में डीआईजी के नगन्याल देहरादून के जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार बिजनौर के सीडीओ पूरण बोरा मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह टेहरी गढ़वाल के एसएसपी नवनीत सिंह एडीएम टिहरी राम जी शरण शर्मा एडीएम मुजफ्फरनगर नरेंद्र बहादुर सिंह नरेंद्र नगर के एसडीएम राज सिंह एसपी सिटी सहारनपुर राजेश कुमार एसपी ट्रैफिक देहरादून अक्षय कौंडे, पौड़ी के वैभव सैनी के अलावा हरियाणा यमुनानगर के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999