हल्द्वानी में घर में फंदे से लटकी मिली प्रेमी की लाश,प्रेमिका हुई सामान लेकर फरार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक की के घर में फंदे से लटकी उसकी लाश मिली हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा कि मृतक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रहता था घटना के बाद से उसकी प्रेमिका गायब है यही नहीं प्रेमिका अपने साथ उसका मोबाइल और कुछ जरूरी सामान ले गई जबकि प्रेमिका ने अपने सभी समान को जला दिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें -  सशक्त भू- कानून लागू करेगी सरकार , जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव- सीएम धामी

उसकी प्रेमिका फरार हो चुकी है. मृतक के परिजनों ने शरीर पर मिले निशान के आधार पर प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है.
मुखानी पुलिस के मुताबिक आरके नगर जवाहरनगर कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी शिवम श्रीवास्तव (31 वर्ष) मुखानी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार हिम्मतपुर तल्ला में मकान में किराए पर रह रहा था उसके साथ एक युवती भी रहती थी जिसे उसकी प्रेमिका बताया जा रहा है शिवम कमरे से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक उसे देखने पहुंचा पाया कि शिवम का शव फंदे से लटक रहा था.उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में बीए के छात्र की दर्दनाक मौत


इधर शिवम ऑफिस नहीं पहुंचा तो उसके साथियों ने मकान मालिक को फोन किया जिसके बाद साथियों ने ही मौत की सूचना शिवम के भाई सलिल श्रीवास्तव को दी उसके बाद परिवार वाले हल्द्वानी पहुंचे परिवार वालों के मुताबिक शिवम
के साथ रहने वाली युवती कौन थी इसके बारे में वह कुछ नहीं पता युवती ने अपने कपड़े व अन्य सामान जलाकर राख कर दिया और जाने से पहले शिवम का मोबाइल और उसका जरूरी सामान आपके साथ ले गई है मोबाइल स्विच ऑफ है.शिवम के कंधे पर लाल निशान भी मिले हैं परिजनों ने शिवम की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है. शिवम करीब आठ महीने पहले एक शॉपिंग कंपनी में टीम लीडर के पद पर नियुक्त होकर हल्द्वानी आया था.।

यह भी पढ़ें -  नगर निकाय अपडेट-इस महीने होंगे निकाय चुनाव_दो नए नगर निगम बनाने की तैयारी

परिजन हल्द्वानी पहुंचे तो पता चला कि शिवम के साथ एक युवती भी रह रही थी. मुखानी पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999