पहाड़ के इस विद्यालय में बालिकाओं ने किया नाम रोशन

खबर शेयर करें -

विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा हाईस्कूल की छात्राओं का 100 प्रतिशत व इन्टरमीडिएट की छात्राओं (बहिनों) का 96 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। जिसमें हाईस्कूल की पांच व इन्टरमीडिएट की दो छात्राओं (बहिनों) ने राज्य स्तर पर वरीयता (मेरिट लिस्ट) में स्थान प्राप्त किया है।
हाईस्कूल मेरिट छात्रा –
14वीं निकिता बिष्ट (96.2%), 18वीं बबली आर्या (95.4%), 20वीं निकिता रावत (95%), 21वीं कनिका बिनौली (94.8%), 22वीं कनिष्का चौहान (94.6%)।

यह भी पढ़ें -  11कर्मियों की मौत के मामले में अदालत ने चेयरमैन और मैनेजर को दोषी करार देते हुए अर्थदण्ड के साथ सुनाई दो वर्ष के कारावास की सजा


इन्टरमीडिएट मेरिट छात्रा –
21वीं जया बिनौली (93%), 24वीं उमा (92.6%)।

हाईस्कूल 10 टॉप छात्राएं (बहिनें):-
निकिता बिष्ट, बबली आर्या, निकिता रावत, कनिका बिनौली, कनिष्का चौहान, अंजली रावत, साधना साह, अंकुशा प्रसाद, हिमानी पवार, दीपिका बिष्ट।


इन्टरमीडिएट 10 टॉप छात्राएं (बहिनें):-
जया बिनौली, उमा, मीनाक्षी पाण्डेय, दिव्या बिष्ट, यामिनी राजभर, तनुजा कोहली, विधि बिष्ट, निकिता डसीला, हिमांशी नेगी, नीतिका रावत।

  इस उपलक्ष्य में विद्यालय विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, आचार्य श्री दीप चन्द्र काण्डपाल, मुकेश बनकोटी, प्रकाश तिवारी, गिरीश पन्त, यशपाल भट्ट, कुशाल सिंह चौहान, देवाशीष, आचार्या श्रीमती लता तिवारी, चम्पा रावल, भगवती खोलिया, प्रेमा बिष्ट, विनीता जड़ौत, दीप्ती रावत, आंचल ढौंढियाल, भावना मल्होत्रा, दीप्ती पाण्डे, सुश्री भावना रावत, इन्दू बिनवाल, हिमानी शर्मा, बबीता खत्री, हिमानी काण्डपाल व कर्मचारी में श्रीमती कान्ता, सीमा व जानकी जी ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999